scorecardresearch
 

13 द‍िन में 5 र‍िकॉर्ड, बॉक्स ऑफ‍िस पर ऐसे कमाई कर रही है स्त्री

13वें दिन स्त्री का कलेक्शन 91.77 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

Advertisement
X
स्त्री फिल्म
स्त्री फिल्म

Advertisement

Box office collection Day 13 : राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री" ( Stree ) की चमक बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 13वें दिन स्त्री का कलेक्शन 91.77 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई कुछ इस तरह रही. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 4.39 करोड़, शनिवार को 7.63 करोड़, रविवार को 9.88 करोड़, 11वें दिन यानी सोमवार को 3.31 करोड़, 12वें द‍िन यानी मंगलवार को फिल्म ने 3.22 करोड़, 13वें द‍िन 2.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया. इस तरह ये फिल्म भारतीय बाजार में अब तक 91.77 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है. फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन के साथ ये 5 र‍िकॉर्ड भी बनाए हैं.

Advertisement

1. स्त्री बनी श्रद्धा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

स्त्री के बाद रिलीज हुई फिल्म पलटन, लैला मजनू से और गली-गुलियां टिकट खिड़की की रेस से बाहर हैं. इन सभी फिल्मों ने पहले द‍िन ही बॉक्स ऑफ‍िस पर दम तोड़ द‍िया है. स्त्री, श्रद्धा कपूर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने आश‍िकी 2 का बॉक्स ऑफिस र‍िकॉर्ड भी तोड़ द‍िया है. आश‍िकी 2 ने कुल 78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जबकि स्त्री अब तक 88 करोड़ कमा चुकी है. अभी फिल्म का और कलेक्शन आने की उम्मीद है.

2. राजकुमार की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

2010 में बॉलीवुड में छोटे से रोल से करियर शुरू करने वाले राजकुमार राव इन द‍िनों छाए हुए हैं. स्त्री ने राजकुमार के कर‍ियर में भी चार चांद लगा द‍िए हैं. स्त्री एक्टर के कर‍ियर की सबसे ज्याादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

3. मुनाफा कमाने वाली 2018 की 6 बड़ी फिल्मों में शामिल

दर्शकों की तरह समीक्षकों ने भी स्त्री की जमकर तारीफ़ की. ये फिल्म बेहद कम बजट (करीब 30 करोड़ रुपये ) में तैयार हुई है. लागत के मुकाबले फिल्म की कमाई उल्लेखनीय है. वैसे स्त्री लागत के मुकाबले मुनाफा कमाने वाली 2018 की 6 बड़ी फिल्मों में भी शामिल हो चुकी है. 100 करोड़ से ज्यादा कमाकर इस सूची में सोनू के टीटू... शीर्ष पर है.

Advertisement

4. 40 द‍िन में बनी है पूरी फिल्म

स्त्री फिल्म में कलाकारों की अदाकारी से लेकर डायरेक्शन तक हर छोटी-बड़ी चीज का बखूबी ख्याल रखा गया है. हाल ही में राजकुमार राव ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म को बनाने में महज 40 द‍िन समय लगा है.

5. साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म!

स्त्री कमाई के मामले में भले ही अभी कई बड़ी फिल्मों से पीछे है. लेकिन ये मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 100 करोड़ के क्लब में बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जो छोटे बजट में बनी फिल्म के लिए काफी बड़ी सफलता है. यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है.

Advertisement
Advertisement