scorecardresearch
 

डांस भी करते हैं राजकुमार-पंकज त्रिपाठी, स्त्री के नए गाने में देख लें

अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के गाने 'मिलेगी-मिलेगी' को आवाज दी है मीका सिंह व सचिन-जिगर ने और इसके बोल लिखे हैं वायु ने.

Advertisement
X
राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी
राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी

Advertisement

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' का नया गाना 'मिलेगी-मिलेगी' रिलीज कर दिया गया है. गाने का वीडियो काफी फनी है. इसमें पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में एक सीन ऐसा भी है जिसमें पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव साड़ी पहन कर नाचते नजर आए. यह फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कभी दहशत तो कभी ठहाके, सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'स्त्री' का ट्रेलर रिलीज

गाने को आवाज दी है मीका सिंह और सचिन जिगर ने और इसके बोल लिखे हैं वायु ने. फिल्म स्त्री का यह पहला गाना है जिसे रिलीज किया गया है. गाने को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 2 मिनट 37 सेकंड के इस वीडियो को रिलीज के कुछ ही घंटों में 1 लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा गया.

Advertisement

गाने के वीडियो को राजसी माहौल जैसे सेट में शूट किया गया है. पंकज त्रिपाठी को राजा के किरदार में दिखाया गया है और राजकुमार राव व श्रद्धा कपूर को उनकी महफिल में नाचने-गाने वालों के तौर पर दिखाया गया है. बता दें कि स्त्री अपने तरह की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो कि वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी चंदेरी नाम के एक कस्बे में बुनी गई है जहां अचानक से पुरुषों का गायब होना शुरू हो जाता है.

Advertisement
Advertisement