वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर स्ट्रीट डांसर 3डी जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म ने वीकेंड में कंगना रनौत की पंगा को काफी पीछे छोड़ते हुए 50 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है. स्ट्रीट डांसर 3डी का तीन दिन का कलेक्शन और प्रति दिन का कलेक्शन दोनों ही शानदार है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने स्ट्रीट डांसर 3डी के कलेक्शन शेयर कर इसे फिल्म का हेल्दी वीकेंड बताया है. फिल्म ने रविवार को 17.76 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसे मिलाकर फिल्म कार टोटल कलेक्शन 41.23 करोड़ हो गया है.
#StreetDancer3D puts up a healthy total in its weekend... Saw an upswing on Day 3, aided by #RepublicDay holiday... Strong in mass belt... Needs to maintain the pace on weekdays... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr, Sun 17.76 cr. Total: ₹ 41.23 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2020
Street Dancer 3D Review: रोमांचित करने वाला डांस, पर निराश करती है वरुण-श्रद्धा की एक्टिंग
इससे पहले शुक्रवार को स्ट्रीट डांसर की ओपनिंग 10.26 करोड़ से हुई थी. दूसरे दिन यह कलेक्शन 13.21 करोड़ रहा और अब तीसरे दिन कमाई में लगभग साढ़े चार करोड़ की बढ़त नजर आ रही है.
#StreetDancer3D is on track on Day 2... Witnesses substantial growth, which keeps it in the race... #Mumbai circuit leads, while other circuits gather pace post noon onwards... Day 3 [#RepublicDay] should boost biz... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr. Total: ₹ 23.47 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2020
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी स्ट्रीट डांसर 3डी को वीकेंड का और रिपब्लिक डे का फायदा मिला है. फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने पॉजीटिव फीडबैक दिया था. हालांकि इसका डांस सबसे ज्यादा इंप्रेसिव रहा.
Street Dancer 3D Box Office Collection day 2: वरुण-श्रद्धा की फिल्म का जलवा, दूसरे दिन अच्छी कमाई
नोरा फतेही और ये डांस आर्टिस्ट्स भी हैं फिल्म का अहम हिस्सा
डांस बेस्ड स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा प्रभुदेवा, नोरा फतेही, सलमान यूसुफ खान, धर्मेश, पुनीत पाठक, राघव जुयाल जैसे माहिर डांस आर्टिस्ट्स भी हैं. फिलहाल, स्ट्रीट डांसर 3डी की कमाई को देखें तो लगता है इस हफ्ते फिल्म अच्छा खासा कारोबार कर लेगी.