scorecardresearch
 

SOTY2: टाइगर, अनन्या और तारा ने बताया कैसी होगी उनकी परफेक्ट डेट

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में न्यू कमर एक्ट्रेस तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के साथ काम करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
अन्नया-टाइगर-तारा
अन्नया-टाइगर-तारा

Advertisement

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में न्यू कमर एक्ट्रेस तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के साथ काम करते नजर आएंगे. तारा और अनन्या का बॉलीवुड करियर कैसा होगा यह तो जल्द ही पता चलेगा लेकिन इतना तय है कि वह सोशल मीडिया पर पहले से सेलेब्रिटी रही हैं. हाल ही में उन्होंने ब्राइड्स टुडे के साथ एक इंटरव्यू में अपनी परफेक्ट डेट के बारे में बताया.

टाइगर, तारा और अनन्या ने ब्राइड्स टुडे की एडिटर नुपुर मेहता पुरी से बातचीत की. तीनों एक्टर्स ने बताया कि उन्हें किस तरह की डेट पर जाना पसंद है और यदि उन्हें एक परफेक्ट डेट बनाने का मौका मिले तो वह किस तरह की होगी. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ ने बातचीत के दौरान कहा कि वह रोमांस के मामले में बहुत ही बोरिंग और अनरोमांटिक इंसान हैं. तो चलिए जानते हैं कि इन तीनों सितारों से जब पूछा गया कि उनकी परफेक्ट डेट कैसी होगी तो उन्होंने क्या कहा...

Advertisement

टाइगर श्रॉफ- मैं शायद उसे डिनर पर बाहर लेकर जाऊंगा और उसके साथ थोड़ा खाना खाऊंगा. उसके बाद मैं शायद उसे ड्राइव पर लेकर जाऊंगा और उसे घर छोड़ दूंगा. और फिर अपने घर जाकर सो जाऊंगा.

अनन्या पांडे- मेरी परफेक्ट डेट तो एक अम्यूजमेंट पार्क में होगी, जैसे कि डिजनीलैंड या कुछ ऐसा ही, क्योंकि मुझे रोलर कोस्टर्स बहुत ज्यादा पसंद हैं. तो रोलर कोस्टर्स और बहुत सारा खाना.

तारा सुतारिया- परफेक्ट डेट का मेरा आइडिया बहुत ज्यादा अलग है. मुझे लगता है कि 50 के दशक के गाने और उस स्लो म्यूजिक पर डांस हो खाना हो और बहुत खूबसूरत माहौल हो.

ये तीनों सितारे जल्द ही पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम करते नजर आएंगे. फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की दूसरी कड़ी है. करण जौहर ने फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन किया था.

Advertisement
Advertisement