scorecardresearch
 

SOTY2: तारा सुतारिया बोलीं- सब जानते हैं मुझे टाइगर पर क्रश है

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने खुलासा किया कि उन्हें टाइगर श्रॉफ पर क्रश है.

Advertisement
X
तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ
तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ

Advertisement

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने खुलासा किया कि उन्हें टाइगर श्रॉफ पर क्रश है. तारा सुतारिया ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि उन्हें टाइगर श्रॉफ पर क्रश है और सभी ये बात जानते हैं.

तारा ने कहा कि टाइगर श्रॉफ की एक गुड बॉय इमेज है लेकिन उनकी एक और पूरी तरह से अलग पर्सनैलिटी भी है जिसे लोग नहीं जानते हैं. तारा ने कहा, "वह जब सामने वाले के साथ कंफर्टेबल होते हैं तो वह वैसे होते हैं जैसे वह वास्तव में हैं. वह बहुत मजाकिया और शरारती हो जाते हैं."

तारा ने कहा, "वह बहुत स्वीट हैं. देरहादून शूट के दौरान मेरी एंकल में मोच आ गई. उन्होंने मेरी कुर्सी खींची और पैर पर मजाक करने लगे. हम बमुश्किल ही एक दूसरे को जानते थे और मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. मेरे पहले को-स्टार के तौर पर वह हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेंगे. इस बात में कोई सीक्रेट नहीं है कि मुझे उन पर क्रश है."

Advertisement

View this post on Instagram

You give me fever🖤🎵 @tigerjackieshroff @bridestodayin @manishmalhotra05

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

View this post on Instagram

Cheeky😉💕 with @hellomagindia @taras84

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

View this post on Instagram

#MumbaiDilliDiKudiyaan set to heat things up at noon today🔥 #SOTY2 @karanjohar @apoorva1972 @tigerjackieshroff @ananyapanday @punitdmalhotra @VishalDadlani @ShekharRavjiani @devnegilive @payaldevofficial @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर जब तारा सुतारिया नजर आई थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें एक एक्स स्टूडेंट पर क्रश है. उस वक्त कयास ये लगाए जा रहे थे कि शायद वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में बात कर रही हैं. क्योंकि सिद्धार्थ 7 साल पहले रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पहले पार्ट में काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement