करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने खुलासा किया कि उन्हें टाइगर श्रॉफ पर क्रश है. तारा सुतारिया ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि उन्हें टाइगर श्रॉफ पर क्रश है और सभी ये बात जानते हैं.
तारा ने कहा कि टाइगर श्रॉफ की एक गुड बॉय इमेज है लेकिन उनकी एक और पूरी तरह से अलग पर्सनैलिटी भी है जिसे लोग नहीं जानते हैं. तारा ने कहा, "वह जब सामने वाले के साथ कंफर्टेबल होते हैं तो वह वैसे होते हैं जैसे वह वास्तव में हैं. वह बहुत मजाकिया और शरारती हो जाते हैं."
तारा ने कहा, "वह बहुत स्वीट हैं. देरहादून शूट के दौरान मेरी एंकल में मोच आ गई. उन्होंने मेरी कुर्सी खींची और पैर पर मजाक करने लगे. हम बमुश्किल ही एक दूसरे को जानते थे और मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. मेरे पहले को-स्टार के तौर पर वह हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेंगे. इस बात में कोई सीक्रेट नहीं है कि मुझे उन पर क्रश है."
View this post on Instagram
You give me fever🖤🎵 @tigerjackieshroff @bridestodayin @manishmalhotra05
View this post on Instagram
View this post on Instagram
करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर जब तारा सुतारिया नजर आई थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें एक एक्स स्टूडेंट पर क्रश है. उस वक्त कयास ये लगाए जा रहे थे कि शायद वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में बात कर रही हैं. क्योंकि सिद्धार्थ 7 साल पहले रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पहले पार्ट में काम कर चुके हैं.