'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के सेट पर फिल्म की दोनों हीरोइनें अनन्या पांडे और तारा सुतारिया में बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को पकड़े हुए नजर आ रही हैं.
The students fighting the cold 😃😃😃😃 @tarasutaria__ @ananyapanday
यह तस्वीर देहरादून की है, जहां फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग थी. देहरादून में बहुत ठंड थी. इस तस्वीर में तारा शॉल में लिपटी नजर आ रही हैं. पुनीत ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- स्टूडेंट्स ठंड से लड़ती हुईं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी, टाइगर ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि पहले खबरें आई थीं कि फिल्म के सेट पर तारा और अनन्या के बीच मनमुटाव चल रहा है, लेकिन इस तस्वीर ने ऐसी अफवाहों पर विराम लगा दिया.
फिल्म में तारा और अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ हैं. फिल्म इस साल 23 नवंबर को रिलीज होगी.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का पहला पोस्टर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज
सूत्रों के मुताबिक, देहरादून शेड्यूल के बाद टीम पुणे शूटिंग के लिए जाएगी. क्रू एक डांस सीक्वेंस की भी शूटिंग करेगी, जो देहरादून शेड्यूल से पहले मुंबई में शूट होने वाला था. हाालंकि अब शेड्यूल में कुछ बदलाव हुआ है और अब गाने की शूटिंग जून में होगी.