धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 खराब रेटिंग और रिव्यू के बावजूद दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब होती नजर आ रही है. अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की इस डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ 06 लाख रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 14 करोड़ 02 लाख रुपये की कमाई की. यानि पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन फिल्म का बिजनेस बढ़ा है.
फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 26 करोड़ 8 लाख रुपये हो चुका है. देखना होगा कि रविवार को फिल्म के बिजनेस में क्या फर्क आता है. कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं. तरण ने लिखा, "दूसरे दिन आंकड़ों में ग्रोथ देखने को मिली है. लेकिन कमाई ऊपर जाने को लेकर कोई खास तारीफें नहीं हो रही हैं."
#StudentOfTheYear2 witnesses growth on Day 2, but lacks the appreciation for a solid jump... Mumbai, Delhi, NCR plexes performing better... #IPL2019Final today [Sun] will hit biz, evening onwards... Fri 12.06 cr, Sat 14.02 cr. Total: ₹ 26.08 cr. India biz. #SOTY2
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2019
तरण ने लिखा, "मुंबई और दिल्ली NCR के मल्टीप्लेक्स में अच्छी कमाई हुई है. आज आईपीएल का फिनाले है जिससे बिजनेस प्रभावित होगा." बता दें कि SOTY2 जहां तारा और अनन्या की पहली फिल्म है वहीं टाइगर श्रॉफ की यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें वह कुछ खास मारधाड़ करते नजर नहीं आए हैं. बात करें फिल्म के रिव्यू की ज्यादातर दर्शकों ने इसे बोरिंग और बोझिल बताया है.
Tiger Shroff versus Tiger Shroff... *Day 1* biz...
2018: #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
2019: #SOTY2 ₹ 12.06 cr
2016: #Baaghi ₹ 11.94 cr
2016: #AFlyingJatt ₹ 7.10 cr [Thu]
2017: #MunnaMichael ₹ 6.65 cr
2014: #Heropanti ₹ 6.63 cr
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2019
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बागी-2 है. इस फिल्म ने पहले दिन 25 करोड़ 10 लाख रुपये की बिजनेस किया था. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ गई है. SOTY2 के बाद इस लिस्ट में बागी की पहली कड़ी है. क्योंकि फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी नहीं मिली है इसलिए दूसरे और तीसरे दिन का बिजनेस चुनौतीपूर्ण होगी.