'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग देहरादून में खत्म हो गई है. फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने सेंट टेरेसा (स्कूल) के झंडे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'पहले सेमेस्टर की शूटिंग खत्म हुई. देहरादून में SOTY 2 का पहला शेड्यूल समाप्त.'
And we’re done with the first semester already! 😊 Wrapped up the 1st schedule for #SOTY2 in Dehradun! #ClassOf2018!@karanjohar @apoorvamehta18 #Ananya #Tara @punitdmalhotra @dharmamovies @SOTYOfficial pic.twitter.com/qMS6vC62NR
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 21, 2018
फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं. दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्टर कर रेह हैं और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का पहला पोस्टर रिलीज, जानें कब होगी रिलीज
ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म की टीम दो महीने तक देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में शूटिंग करेगी. इसके बाद एक हफ्ते के शेड्यूल के लिए सब दिल्ली जाएंगे. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पुणे में भी होगी.
12वीं परीक्षा से पहले अनन्या को ऐसे मिली 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2'
सूत्रों के मुताबिक, देहरादून शेड्यूल के बाद टीम मुंबई लौट आएगी. फिर सब एक महीने के शेड्यूल के लिए पुणे जाएंगे. क्रू एक डांस सीक्वेंस की भी शूटिंग करेगी, जो देहरादून शेड्यूल से पहले मुंबई में शूट होने वाला था. हाालंकि अब शेड्यूल में कुछ बदलाव हुआ है और अब गाने की शूटिंग जून में होगी.
फिल्म इस साल 23 नवंबर को रिलीज होगी.