करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से अनन्या पांडे, तारा सुतारिया डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. पुनीत इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं, लेकिन उनके फिल्मी खाते में बतौर डायरेक्टर फ्लॉप फिल्में ही हैं.
पुनीत मल्होत्रा के फिल्मी बैकग्राउंड पर नजर डालें तो उनके परिवार का फिल्मी दुनिया से गहरा नाता रहा है. उनके नाना राम दयाल सबरवाल प्रोड्यूसर थे. पुनीत मल्होत्रा के पिता डायरेक्टर धवन के कजिन ब्रदर हैं. डिजाइनजर मनीष मल्होत्रा पुनीत मल्होत्रा के अंकल लगते हैं.
पुनीत मल्होत्रा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कभी खुशी कभी गम में साल 2001 से शुरुआत की थी. इसके बाद कल हो न हो, पहेली और 2008 में दोस्ताना में काम किया.
View this post on Instagram
9 साल पहले किया था डायरेक्शन डेब्यू, अब तक रहीं सब फ्लॉप
View this post on Instagram
पुनीत ने अपने डायरेक्शन का डेब्यू साल 2010 में फिल्म आई हेट लव स्टोरी से किया था. इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में इमरान खान, सोनम कपूर को कास्ट किया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. साल 2013 में गोरी तेरी प्यार में को डायरेक्ट किया था, करीना कपूर खान, इमरान खान जैसे सितारों से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
गोरी तेरे प्यार में फिल्म का फ्लॉप होना पुनीत के लिए किसी झटके से कम नहीं था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं रिलीज के आठ महीने बाद तक डिप्रेस था. घर से आठ महीने तक निकला भी नहीं था. लेकिन समय के बीतने के साथ मैंने महसूस किया कि आगे बढ़ने के सिवा और कोई रास्ता नहीं है.
पुनीत मल्होत्रा एक बार फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. देखना ये होगा कि कहीं वो फ्लॉप की हैट्रिक न पूरी कर दें.