scorecardresearch
 

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के शो में दिखेगा SOTY2 स्टार्स का धमाल

हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ पिछले साल भारत आए थे. उनकी भारत विजिट पर तमाम तरह के कयास लगाए गए थे कि वह आखिर भारत किस प्रोजेक्ट के सिलसिले में आए हैं.

Advertisement
X
विल स्मिथ
विल स्मिथ

Advertisement

हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ पिछले साल भारत आए थे. उनकी भारत विजिट पर तमाम तरह के कयास लगाए गए थे कि वह आखिर भारत किस प्रोजेक्ट के सिलसिले में आए हैं. विल स्मिथ की बॉलीवुड स्टार्स के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. विल बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार कास्ट के साथ भी नजर आए थे. टाइगर श्रॉफ, अन्नया पांडे और तारा सुतारिया के साथ उनकी तस्वीरें खूब शेयर की गईं.

अब खबर है कि उनके भारत आने के पीछे वजह थी उनके नए शो के लिए उनकी शूटिंग. खबर है कि विल जल्द ही उनके शो बकेट लिस्ट में अपनी भारत विजिट को दिखाएंगे. जहां तक इस शो के कॉन्सेप्ट की बात है तो विल इस शो में तमाम ऐसी चीजें करते नजर आएंगे जो विल अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं. आने वाले एपिसोड में वह दिखाएंगे कि किस तरह उन्होंने भारत जाने और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में शामिल होने की अपनी विश पूरी की.

Advertisement

View this post on Instagram

A thousand years from now, humans are gonna look at the Burj Khalifa the Same way we look at the Pyramids... like “How the hell did they build that?”. But then they’ll just look it up on YouTube. This #Pixel3 group selfie mode is Crazy!!

A post shared by Will Smith (@willsmith) on

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह एपिसोड टीवी पर 3 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा. शो में विल तारा सुतारिया, अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ के साथ डांस करते नजर आएंगे. मालूम हो कि पिछले साल जब विल भारत आए थे तो उन्होंने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक गाने की शूटिंग की थी. करण जौहर ने इस फिल्म के पहले पार्ट के आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था.

Advertisement
Advertisement