scorecardresearch
 

कॉफी विद करण 6 में आएगा स्टूडेंट ऑफ द ईयर का 'नया बैच'

फिल्ममेकर करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण सीजन 6 के अपकमिंग एपिसोड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार कास्ट नजर आएगी. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारा और अनन्या पांडे इस शो पर करण जौहर के साथ गपशप करते दिखाई देंगे.

Advertisement
X
करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारा और अनन्या पांडे
करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारा और अनन्या पांडे

Advertisement

फिल्ममेकर करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण सीजन 6 के अपकमिंग एपिसोड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार कास्ट नजर आएगी. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारा और अनन्या पांडे इस शो पर करण जौहर के साथ गपशप करते दिखाई देंगे. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से तीनों का लुक पिछले साल ही शेयर कर दिया गया था. हालांकि फिल्म का टीजर और ट्रेलर आने में वक्त लग गया.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की है जिसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारा, अनन्या पांडे और करण जौहर एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में पुनीत ने लिखा, "डीन तैयार हैं अपने नए स्टूडेंट्स और कप के साथ. एक अन्य तस्वीर में सिर्फ टाइगर, तारा और अनन्या खड़े नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं.

Advertisement

पुनीत के अलावा टाइगर, अनन्या, तारा और करण ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया है. अनन्या ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कॉफी इतनी मजेदार कभी नहीं थी. मेरे लिए तो जैसे एक सपना सच हो गया. शुक्रिया करण जौहर हमें बुलाने के लिए."

फिल्म का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल है. उस फिल्म से आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था और बड़े पर्दे पर कामयाब रही थीं. अब इस फिल्म के सीक्वल से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारा डेब्यू करने जा रही हैं. देखना होगा कि क्या इस फिल्म से इन दोनों को भी अच्छी शुरुआत मिलेगी.

Advertisement
Advertisement