मॉडल आसिम रियाज बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप बनने के बाद से काफी चर्चा में हैं. जब वो बिग बॉस के बाहर आए तो खबरें आने लगीं की करण जौहर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के अपोजिट आसिम रियाज को लॉन्च कर रहे हैं. अब इन खबरों को करण जौहर ने महज अफवाह करार दिया है.
करण जौहर कर रहे आसिम और सुहाना को लॉन्च?
करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा- स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 3 को लेकर जो भी खबरें आ रही है वो बिल्कुल बेसलेस हैं. मेरी सभी से विनती है कि प्लीज इस तरह की खबरें छापना बंद कर दें.
बता दें कि खबरें आई थीं कि आसिम रियाज बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की अगली किश्त में सुहाना खान और आसिम रियाज नजर आ सकते हैं. ये आसिम रियाज का बॉलीवुड डेब्यू होगा. खैर, अब करण ने इन खबरों को नकार दिया है.
Absolutely baseless stories making the rounds of SOTY3 !!!! My request to everyone publishing this fabrication is to kindly Stop! Please!🙏
— Karan Johar (@karanjohar) February 18, 2020
Taj Mahal 1989 Review: नई बोतल में पुरानी शराब वाली कहानी!
2020 में अक्षय कुमार की दमदार शुरुआत, इस दिन रिलीज होगा सूर्यवंशी का ट्रेलर!
गौरतलब है कि सुहाना खान बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं आसिम रियाज एक मॉडल हैं. बिग बॉस ने उन्हें काफी पहचान दी. बिग बॉस में आने के बाद उनकी खूब चर्चा हुई.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की बात करें तो बता दें कि करण जौहर ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे, तारा सुतारिया को लॉन्च किया था. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में थे.