scorecardresearch
 

SOTY 2 Posters: 2018 बैच में टाइगर की एंट्री, ग्लैमरस लग रहीं तारा

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के किरदारों के फर्स्ट लुक रिवील कर दिए गए हैं. करण ने ये पोस्टर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं.

Advertisement
X
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से स्टार्स के लुक
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से स्टार्स के लुक

Advertisement

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के किरदारों के फर्स्ट लुक आखिरकार रिवील कर दिए गए हैं. खुद करण जौहर ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से इन्हें शेयर किया है. करण जौहर ने तीन एनिमेटेड पोस्टर्स शेयर किए जिनमें सबसे पहला टाइगर श्रॉफ का था. इसके अलावा उन्होंने अनन्या पांडे और तारा का लुक भी शेयर किया है.

#6monthstosoty2 #soty2 @tigerjackieshroff in the house! Releasing 23rd NOV 2018 !

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

इन तीनों पोस्टर्स में से लोगों ने तारा के पोस्टर को सबसे ज्यादा (11 घंटे में 2 लाख से ज्यादा बार) 'लाइक' किया है. तीनों पोस्टर्स का बैकग्राउंड एक जैसा रखा गया है. तारा जहां हॉट पैंट्स पहने नजर आ रही हैं वहीं अनन्या जींस टॉप में हैं. एक्टर टाइगर श्रॉफ हमेशा की तरह एथलिटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

#6monthstosoty2 presenting ANANYA! Welcoming her to our @dharmamovies family!!!!! Releasing NOV 23rd 2018!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल 23 नवंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2012 में आई करण जौहर निर्देशित फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" का दूसरा पार्ट होगी. पहले पार्ट में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ऋषि कपूर और सना सईद अहम किरदारों में थे. बॉलीवुड स्टार बन चुकीं आलिया भट्ट ने करण जौहर की इसी फिल्म से अपना डेब्यू किया था.

#6monthstosoty2 presenting ANANYA! Welcoming her to our @dharmamovies family!!!!! Releasing NOV 23rd 2018!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

Advertisement

Advertisement
Advertisement