फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे पार्ट की कास्टिंग शुरू है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ को लीड एक्टर की भूमिका के लिए चुना जा चुका है. फिल्म में उनके अपोजिट कई हीरोइनों के नाम की चर्चा है.
बता दें कि फिल्म के पहले भाग में दो मुख्य एक्टर थे और एक एक्ट्रेस थीं. फिल्म के दूसरे भाग में एक मुख्य एक्टर के अपोजिट दो अभिनेत्रियों के होने की बात सामने आई है. जिनके नाम की प्रमुख चर्चा है उनमें अनन्या पांडे और तारा सुटरिया का नाम सामने आ रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि दोनों का नाम फिल्म के लिए फाइनल किया जा सकता है.
अय्यारी का ये आर्मी ऑफिसर लड़कियों के मामले में है बेहद शर्मीला
सूत्रों के मुताबिक़ करण जौहर, टाइगर श्रॉफ और फिल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा की मौजूदगी में अनन्या पांडे का ऑडिशन लिया गया. इस दौरान उनसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट का एक डायलॉग बोलने को कहा गया. अनन्या ने उसे अच्छे तरीके से बोला. ऑडिशन में मौजूद लोग अनन्या की परफॉर्मेंस से खुश नजर आए. तारा सुटरिया एक सिंगर हैं.
CONFIRMED: 'स्टूडेंट आफ ईयर 2' में सारा को किया दिशा ने रिप्लेस
अनन्या, फिल्म एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. हालांकि कुछ समय पहले फिल्म में फीमेल एक्टर की कास्ट के लिए मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर और टाइगर श्रॉफ की गर्लफैंड दिशा पटानी के भी काम करने की खबर थी.
फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता दर्ज की थी. फिल्म से वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने इसी फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में अलिया भट्ट के एक स्पेशल अपियरेंस की बात भी सामने आ रही है.