फिल्मकार सुभाष घई ने फिल्म 'नीरजा' के किरदारों में जान डालने वाली शबाना आजमी और सोनम कपूर की प्रशंसा की है और कहा है कि दोनों मां बेटी की जोड़ी के भावुक पल देखना काफी अच्छा था.
फिल्म एयर होस्टेस नीरजा के जीवन पर बनी है
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म आतंकवादियों द्वारा 1986 में पैन अमेरिका के एक विमान (फ्लाइट 73) को अगवा करने की घटना पर आधारित है, जिसमें नीरजा एयर होस्टेस थीं. उन्होंने 300 से अधिक लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी. फिल्म में शबाना ने नीरजा की मां का किरदार निभाया है. यह फिल्म रिलीज हो चुकी है.
सुभाष घई ने शबाना-सोनम की जोड़ी की तारीफ
'कर्ज', 'राम लखन', 'खलनायक' और 'परदेस' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुभाष घई ने ट्विटर पर मां-बेटी की जोड़ी की प्रशंसा की. घई ने ट्विटर पर लिखा कि मैं फिल्म 'नीरजा' देखने के बाद, विशेष रूप से शबाना आजमी और सोनम कपूर के मां-बेटी के भावुक किरदारों की प्रशंसा करता हूं.
सिंगर शेखर ने इस फिल्म से एक्टिंग में किया डेब्यूAll awards go to film Neerja -ram Madhvani Saiwyn qadras sayunkta chawla @sonamkapoor @AzmiShabana @atulkasbekar @foxstarhindi.Go n watch it
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) February 19, 2016