scorecardresearch
 

सुभाष घई ने 'नीरजा' की सराहना की

फिल्म 'नीरजा' को बॉलीवुड में काफी सराहा जा रहा है. फिल्मकार सुभाष घई ने फिल्म 'नीरजा' के किरदारों में जान डालने वाली शबाना आजमी और सोनम कपूर की प्रशंसा की है.

Advertisement
X
सुभाष घई
सुभाष घई

Advertisement

फिल्मकार सुभाष घई ने फिल्म 'नीरजा' के किरदारों में जान डालने वाली शबाना आजमी और सोनम कपूर की प्रशंसा की है और कहा है कि दोनों मां बेटी की जोड़ी के भावुक पल देखना काफी अच्छा था.

फिल्‍म एयर होस्टेस नीरजा के जीवन पर बनी है
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म आतंकवादियों द्वारा 1986 में पैन अमेरिका के एक विमान (फ्लाइट 73) को अगवा करने की घटना पर आधारित है, जिसमें नीरजा एयर होस्टेस थीं. उन्होंने 300 से अधिक लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी. फिल्म में शबाना ने नीरजा की मां का किरदार निभाया है. यह फिल्म रिलीज हो चुकी है.

सुभाष घई ने शबाना-सोनम की जोड़ी की तारीफ
'कर्ज', 'राम लखन', 'खलनायक' और 'परदेस' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुभाष घई ने ट्विटर पर मां-बेटी की जोड़ी की प्रशंसा की. घई ने ट्विटर पर लिखा कि मैं फिल्म 'नीरजा' देखने के बाद, विशेष रूप से शबाना आजमी और सोनम कपूर के मां-बेटी के भावुक किरदारों की प्रशंसा करता हूं.

Advertisement
सिंगर शेखर ने इस फिल्‍म से एक्टिंग में किया डेब्‍यू
राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'नीरजा' से गायक शेखर रवजियानी ने भी अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की है.

 

Advertisement
Advertisement