scorecardresearch
 

सुभाष घई ने फेसबुक पर दिखाई अपनी 'कांची'

सुभाष घई  ने अपनी फिल्म कांची की हीरोइन को दर्शकों से अनोखे अंदाज में मिलवाया है. उन्होंने फेसबुक पर फिल्म की हीरोइन मिष्ठी की फोटो डाली है. वह भी खुद खींचकर.

Advertisement
X
मिष्ठी
मिष्ठी

सुभाष घई इन दिनों काफी व्यस्त हैं. वे लंबे समय बाद डायरेक्शन कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने कांची फिल्म को चुना है. उन्होंने अपनी फिल्म की हीरोइन को दर्शकों से अनोखे अंदाज में मिलवाया है. उन्होंने फेसबुक पर फिल्म की हीरोइन मिष्ठी की फोटो डाली है.

फोटो में मिष्ठी ने सुभाष की सिग्नेचर कैप पहनी हुई है. यह तस्वीर खुद सुभाष घई ने ली है. यह तस्वीर फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई है. वे कहते हैं, “मेरी हीरोइन कांची ने मेरी कैप पहन रखी है और वे चाहती थीं कि मैं कैमरे के सामने रहूं लेकिन मैंने अपने फैन्स के लिए उनकी तस्वीर ली.”
 
कांची गांव की लड़की की कहानी है जो सत्ता से टकराती है. फिल्म में मिष्ठी और कार्तिक अयान लीड रोल में हैं. इस म्युजिकल ड्रामा में ऋषि कपूर और मिठुन चक्रवर्ती भी हैं.

Advertisement
Advertisement