अगली बार के मुन्नाभाई राजकुमार हिरानी नहीं बल्कि सुभाष कपूर के रंग में रंगे नजर आएंगे. जी हां, मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी मुन्नाभाई चले दिल्ली फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं. ऐसा करने की वजह हिरानी का पीके में व्यस्त होना बताया जा रहा है.
सुभाष इस पर कहते हैं, मैं बहुत एक्साइटेड हूं और इस फिल्म पर जी-जान से काम करने की तैयारी में हूं. उनकी जॉली एलएलबी 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
खास यह कि सुभाष कपूर की 2010 में रिलीज हुई 'फंस गए रे ओबामा' को काफी पसंद किया गया था. खबर है कि सुभाष स्क्रिप्ट पर भी काम करेंगे.
विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के मुताबिक, संजय दत्त और अरशद वारसी, मुन्ना और सर्किट के किरदार में इस बार भी फिल्म में रहेंगे. उम्मीद है कि फिल्म इस साल फ्लोर पर आ जाएगी. इसे कहते हैं चमत्कार होना.