'पद्मावती' पर बढ़ते विवाद के बीच सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर फिल्मों में लगने वाले पैसों पर सवाल उठाया है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया- क्या दूसरे प्रोड्यूसर्स को रामायण का नया वर्जन बनाने के लिए दुबई से पैसा आता है, जिसमें सीता को रावण के छींक से जन्मीं दिखाया जाता है.
Was another Bollywood Producer getting finance from Dubai to produce a new version of Ramayana showing Sita being born from Ravana’s sneeze?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 17, 2017
पद्मावती पर हो रहे विरोध के बारे में स्वामी ने कहा कि शांतिपूर्वक विरोध करना हमारे संविधान का मौलिक अधिकार है, लेकिन किसी को धमकी देना कानून के खिलाफ है. यह सहन नहीं किया जा सकता. मैं धमकी देने वालों को कह रहा हूं ऐसा न करें, नहीं तो मैं खुद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाऊंगा.
पद्मावती पर संकट: करणी सेना नहीं, इस वजह से 1 दिसंबर को टल सकती है रिलीज
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम आतंकवादियों की भाषा बोलना शुरू कर दिया है. यह हमारा कल्चर नहीं है और हम इसे सहन नहीं कर सकते.'
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि किसी रानी को अर्धनग्न कपड़ों और डांस करते हुए दिखाना सही नहीं है. दुबई से जो पैसा फिल्मों में लगाते हैं वो चाहते हैं कि हमारी फिल्मों में मुस्लिम शासकों को दयालु दिखाया जाए और हिंदू रानियों को उनसे प्यार में पड़ने के लिए उत्सुक दिखाया जाए.
पद्मावती: शादी के कार्ड पर 4 लाइन की भावुक कविता, फिल्म का विरोध
स्वामी पहले लगा चुके हैं फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा होने का आरोप:
स्वामी ने 'पद्मावती' में लगे पैसे पर संदेह जताते हुए प्रवर्तन निदेशालय को इसकी जांच के लिए कहा था. उन्होंने कहा- 'ऐसी बहुत सी फिल्में आजकल बन रही हैं. प्रोडक्शन पर बहुत पैसा खर्च होता है. पिछले 10 सालों में यूपीए के समय में ऐसी बहुत सी फिल्में बनना शुरू हुई थीं. यह अब बंद होना चाहिए.'
पद्मावती: दीपिका की बढ़ाई गई सुरक्षा, नाक काटने की मिली थी धमकी
इसके पहले स्वामी ने 2014 में आमिर खान की फिल्म 'पीके' पर लगे पैसों पर भी सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था- 'पीके में किसने पैसा लगाया है? मेरे सूत्रों के मुताबिक, इसमें दुबई और ISI से पैसा लगा है. इसकी जांच होनी चाहिए.'