scorecardresearch
 

सफलता अचानक ही मिलती है: शाहरुख

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान का कहना है कि सफलता हासिल करने का कोई मंत्र नहीं है यह बस अचानक मिल जाती है और अक्सर गलत फैसलों से.

Advertisement
X

Advertisement

{mosimage}बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान का कहना है कि सफलता हासिल करने का कोई मंत्र नहीं है यह बस अचानक मिल जाती है और अक्सर गलत फैसलों से. आईआईपीएम के लिए हाल में एक क्विज शो की मेजबानी के लिए दिल्ली आए शाहरुख ने कहा ‘‘सफलता अचानक मिल जाती है यह कोई अनुभव नहीं है जिससे हम सीख सकते हैं या लाभ हासिल कर सकते हैं.’’

'कई फिल्‍में रोजगार पाने के लिए कीं'
अभिनेता ने कहा ‘‘आप असफलताओं से सीख लेने के लिए जिन्दगी में बहुत से गलत निर्णय करते हैं और तब सफल होते हैं.’’ फिल्म जगत में अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्होंने कई फिल्में सिर्फ बेरोजगारी की हताशा से बचने के लिए कीं. उन्होंने कहा ‘‘ईमानदारी के साथ कह रहा हूं कि मेरे साथ जो भी कुछ घटित हुआ वह इस वजह से हुआ कि मैं असफलता से डरता हूं और मैंने बहुत सी असफलताएं देखी हैं. मेरी अधिकतर शुरुआती फिल्में वे थीं जिन्हें अन्य कलाकारों ने ठुकरा दिया था तथा निर्माताओं को उनके लिए कोई और नहीं मिला था. मैंने वे सभी फिल्में सिर्फ रोजगार पाने के लिए कीं.’’

सफलता हमारे काम का सीधा परिणाम नहीं
करिश्माई कलाकार ने कहा ‘‘सफलता हमारे काम का सीधा परिणाम नहीं है. यदि यह खुद घटित होती है तो हम इसका श्रेय ले लेते हैं और यह इसका हास्यास्पद हिस्सा है. लेकिन हम सबको सफल होने के लिए असफलता से कुछ सबक लेना चाहिए.’’ शाहरुख ने बताया कि करण जौहर द्वारा निर्देशित उनकी आगामी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ बहुत अलग तरह की फिल्म है और काजोल के साथ उनकी लोकप्रिय जोड़ी की स्क्रीन पर 8 साल बाद वापसी हो रही है. उन्होंने कहा ‘‘माई नेम इज खान' बहुत ही रोचक फिल्म है. मैं इसमें अमेरिका में रहने वाले एक मुसलमान की भूमिका निभा रहा हूं जिसमें 11 सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद मेरे सामने आने वाली समस्याओं को प्रत्यक्ष दिखाया गया है.’’

'ऐक्‍शन फिल्‍मों में फिर कर रहा हूं वापसी'
उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वह ‘रावण’ के साथ एक्शन फिल्मों में वापसी करने वाले हैं जिनसे वह अपने कंधे के ऑपरेशन के बाद से दूर हैं. बॉलीवुड के बादशाह को अपने आईपीएल उपक्रम की किस्मत के पुनर्जीवित होने की उम्मीद है जो उनकी फिल्मों के विपरीत अब तक फ्लॉप ही रहा है. उन्होंने कहा ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स का एक मैं ही प्रशंसक बचा हूं लेकिन इसमें मजाक की कोई बात नहीं है. मुद्दों पर बात करने के लिए हम जल्द बैठक करेंगे और उम्मीद है कि हम जीतेंगे अगले साल कम से कम कुछ और मैचों में कामयाबी मिलेगी.’’ शाहरुख ने कहा कि उन्हें अपने गृहनगर दिल्ली आना अच्छा लगता है.

Advertisement
Advertisement