साउथ इंडियन आरजे और गायिका सुचित्रा कार्तिक ने रजनीकांत के दामाद धनुष की प्राइवेट तस्वीरें शेयर करने के बाद अब एक टॉलीवुड एक्ट्रेस की न्यूड वीडियो शेयर की है. वीडियो के साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस त्रिशा और राम्या कृष्णन की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
It looks like just a photo? 😠😠
— Suchi (@SuchitraKarthi) March 5, 2017
During Samar Movie 👍
I think #Trisha is ...... pic.twitter.com/RBFWKtOh25
#Trisha #Ramyakrishnan 👇👇
— Suchi (@SuchitraKarthi) March 5, 2017
Get ready 👍 pic.twitter.com/XQI2WiM3yX
पिछले कुछ समय से सुचित्रा अश्लील तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर रहीं हैं. उसके बाद ट्विटर ने उनके अकाउंट को प्राइवेट कर दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुचित्रा ने कहा है कि ट्विटर जितनी बार उनके अकाउंट को ब्लॉक करेगा वो उतनी बार अकाउंट बनाएंगी.
रजनीकांत के दामाद धनुष की प्राइवेट PHOTOS हुई लीक!
फोन हैक होने के बाद एमी जैक्सन की टॉपलेस तस्वीर हुई वायरल!
सुचित्रा फिलहाल @SuchitraKarthi नाम से ट्विटर पर एक्टिव हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि ये उनका ऑफिशियल अकाउंट है या नहीं.
किसके बेटे हैं रजनीकांत के दामाद धनुष, कोर्ट में देनी पड़ी पहचान
इसके पहले सुचित्रा की ट्विटर हैंडल से कई सेलेब्स की प्राइवेट तस्वीरें लीक हुईं थीं. इन सितारों में सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष, हंसिका, अनिरुद्ध और दिव्यदर्शिनी की तस्वीरें शामिल हैं. तस्वीरों में हंसिका मोटवानी, त्रिशा कृष्णन के साथ धनुष एक निजी पार्टी में शराब और सिगरेट पीते दिख रहे हैं.
Ena Sola 😷😷 pic.twitter.com/kv4aDu3wmd
— Suchi (@SuchitraKarthi) March 4, 2017
हालांकि सुचित्रा ने कहा था कि उनका ट्विटर हैंडल किसी ने हैक कर लिया था. लेकिन उनके पति कार्तिक ने वीडियो जारी कर कुछ और बात ही की है. दरअसल सुचित्रा और कार्तिक का तलाक होने वाला है और कार्तिक का कहना है कि सुचित्रा इसी वजह से स्ट्रेस में हैं.