एक्टर किच्चा सुदीप ने हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में विलेन का किरदार निभाया है. इस फिल्म में सुदीप, बाली के किरदार में थे, जिसकी वजह से चुलबुल पांडे की जिंदगी बदल गई. अब खबर है कि सुदीप ने तमिल फिल्म मनाडु में विलेन का किरदार निभाने से इनकार कर दिया है.
ट्वीट कर दी सफाई
एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए सुदीप ने इस बात का खुलासा किया है. फैन ने ट्वीट किया था कि सुदीप को मनाडु में विलेन के किरदार में साइन किया गया हैं. इसपर सुदीप ने जवाब देते हुए साफ किया कि ये खबर गलत है.
बता दें कि मनाडु एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक्टर सिम्बू और डायरेक्टर वेंकट प्रभु साथ काम करने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का ऐलान पिछले साल हुआ था और फैंस इसे लेकर बेहद खुश थे. हालांकि बाद में ये फिल्म बंद हो गई थी क्योंकि सिम्बू का प्रोड्यूसर सुरेश कामाची से झगड़ा हो गया था. अब ये फिल्म दोबारा शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अगले साल शूट होना शुरू हो जाएगी.
View this post on Instagram
दबंग 3 में किच्चा सुदीप
दबंग 3 में किच्चा सुदीप ने विलेन बाली का रोल निभाया है. इस फिल्म के चर्चे हर तरफ हुए थे, लेकिन रिलीज के बाद इसे खास रिव्यू नहीं मिले. इसके अलावा फिल्म की कमाई पर भी खराब रिव्यू और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का असर पड़ना शुरू हो गया है. ऐसे में हो सकता है कि सुदीप दोबारा विलेन का किरदार निभाने में कतरा रहे हों.
बता दें कि किच्चा सुदीप साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं. उनकी फिल्म पैलवान बड़ी हिट साबित हुई थी.