टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी अपने जमाने का ऐसा सीरियल था जिसे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. आज भी सीरियल के सभी किरदार काफी पॉपुलर हैं. सीरियल में बा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा तो रही ही हैं साथ ही वे रंगमंच की दुनिया में भी बड़ा नाम रही हैं. उनके पति ओम शिवपुरी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता थे और उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. सुधा के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से और ओम शिवपुरी संग सुधा की बॉन्डिंग के बारे में.
सुधा शिवपुरी का जन्म 14 जुलाई, 1937 को इंदौर में हुआ था. उनकी मुलाकात ओम शिवपुरी से आल इंडिया रेडियो में शिरकत करने के दौरान हुई. धीरे-धीरे दोनों की जान-पहचान बढ़ने लगी. दरअसल सुधा की माली हालत उस दौरान ठीक नहीं थी. इसलिए वे पढ़ाई बीच में ही छोड़ देना चाहती थीं. मगर ओम शिवपुरी साहब ने उन्हें प्रेरित किया और सुधा ने अपना बीए पूरा किया.
फैंस का प्यार देख अमिताभ हुए प्रभावित, लोगों के नाम शेयर की खास कविता
सुधा भी आ गईं एनएसडी
ये वो वक्त था जब ओम शिवपुरी एक्टिंग की ओर ज्यादा अग्रसर हो रहे थे. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और सुधा से कहा कि उन्हें 4-6 साल तक उनका इंतजार करना होगा. ओम शिवपुरी ने सुधा से कहा कि जब तक मेरे भाई बहनों की शादी नहीं हो जाती तब तक तुम्हें मेरा इंतजार करना होगा. उधर दूसरी तरफ सुधा की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई थी. उनकी शादी की उम्र हो गई थी और उनके लिए रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे. ऐसे में ओम शिवपुरी ने ऐसी तरकीब निकाली जिससे वे सुधा के करीब भी आ जाएं और उनकी शादी भी टल जाए.
सारा अली खान के ड्राइवर को कोरोना, परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
जब सुधा से मिलने एनएसडी आ गया लड़का
उन्होंने सुधा को दिल्ली बुला लिया और वे भी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का हिस्सा बन गईं. दोनों दिल्ली में साथ में नाटक सीखा करते थे. मगर दिक्कत तो तब हुई जब दोनों के रिश्ते में असली नाटक शुरू हो गया. दरअसल सुधा को शादी के लिए पसंद करने दिल्ली में एक लड़का आ गया. इस समय तक ओम शिवपुरी ने सुधा से शादी के बारे में नहीं सोचा था और उनका ध्यान करियर बनाने की तरफ था. मगर जब सुधा की शादी के लिए चुना गया लड़का उन्हें देखने आया तो उन्होंने उससे शादी के लिए हां नहीं कही.
आखिरकार ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी ने साल 1968 को सात फेरे ले ही लिए. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया. दोनों लंबे वक्त तक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से भी जुड़े रहे थे.