'इनकार' के बाद अब डायरेक्टर सुधीर मिश्रा और चित्रांगदा सिंह की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी. रॉयल स्टैग मेगा मूवीज शॉर्ट फिल्म्स की पहली फिल्म किर्चियां को 31 जनवरी को www.largeshortfilms.com and facebook.com/largeshortfilms पर रिलीज किया गया.
13 मिनट की इस फिल्म को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है और इसमें मेन रोल में चित्रांगदा सिंह और सुशांत सिंह हैं. दो गीतों वाली इसे फिल्म में हिंसा, ड्रामा, इमोशंस, बदला, सेक्स और भ्रष्ट अधिकारी और घूसखोर नेता जैसे सारे मसाले हैं.
सुधीर कहते हैं, 'इस फिल्म का बनाना आसान नहीं रहा. फुल लेंथ फिल्म बनाने से मुश्किल काम शॉर्ट फिल्म बनाना है क्योंकि इसमें टाइम, लोकेशंस और बजट जैसी चीजों की लग्जरी नहीं होती. हर सेकंड कुछ होता है. फाइनल स्क्रीनप्ले तैयार करने में 8 आइडियाज और नौ ड्राफ्ट तैयार करने पड़े.' मनु रिषी ने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं. देखते हैं इंटरनेट पर इसका क्या हश्र रहता है.