बॉलीवुड में सुहाना खान, सनाया कपूर और अनन्या पांडे की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. तीनों बचपन से ही खास बॉन्डिंग शेयर करती आई हैं. तीनों की दोस्ती तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर नजर आती रहती है. हाल ही में सनाया खान की मां और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने सोशल मीडिया पर सुहाना और सनाया की थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं.
फोटो पर मिसिंग गर्ल अनन्या पांडे की प्रतिक्रिया भी आई है. फोटो किसी प्रोग्राम के दौरान की है जिसमें सुहाना और सनाया ऑडियंस का हिस्सा हैं. दोनों की उम्र काफी छोटी है. फोटो की सबसे क्यूट बात ये है कि इसमें दोनों सहेलियां अपनी मां की गोद में बैठी नजर आ रही हैं.
मगर फोटो में जो चीज मिसिंग है वो है इस फ्रेंड सर्किल की तीसरी दोस्त, अनन्या पांडे. फोटो देखने के बाद अनन्या से भी रहा नहीं गया और उन्होंने कमेंट में लिखा- ''किंडा मिसिंग मीं.''
ऐसा हो सकता है कि कई दफा तीनों फ्रेंड्स एक साथ ना हो पाती हों, मगर तीनों का इंटरैक्शन लगभग रोज हो ही जाता है. तीनों का चार्लीज एंगल्स नाम से एक सीक्रेट व्हाट्सएप ग्रुप भी है. यहां पर तीनों हर तरह की बातें शेयर करती हैं. बॉलीवुड में भी एक-एक कर तीनों डेब्यू कर रही हैं.
साल 2019 में अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट 2 से बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर दी है. इसके अलावा सनाया कपूर, शरण शर्मा की फिल्म कारगिल गर्ल से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वे फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रही हैं. वहीं सुहाना खान की बात करें तो वे भी अब ग्रेजुएट हो चुकी हैं. वे फिल्मों में आने से पहले एक्टिंग सीखने को प्रथमिकता देना चाहती हैं.
ऐसा हो सकता है कि कई दफा तीनों फ्रेंड्स एक साथ ना हो पाती हों, मगर तीनों का इंटरैक्शन लगभग रोज हो ही जाता है. तीनों का चार्लीज एंगल्स नाम से एक सीक्रेट व्हाट्सएप ग्रुप भी है. यहां पर तीनों हर तरह की बातें शेयर करती हैं. बॉलीवुड में भी एक-एक कर तीनों डेब्यू कर रही हैं.साल 2019 में अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर पार्ट 2 से बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर दी है. इसके अलावा सनाया कपूर, शरण शर्मा की फिल्म कारगिल गर्ल से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वे फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रही हैं. वहीं सुहाना खान की बात करें तो वे भी अब ग्रेजुएट हो चुकी हैं. वे फिल्मों में आने से पहले एक्टिंग सीखने को प्रथमिकता देना चाहती हैं.