scorecardresearch
 

गौरी ने शेयर की शाहरुख खान की तस्वीर, सोशल मीड‍िया पर हुई वायरल

Shah Rukh Khan, Suhana Khan and Gauri Khan Latest Photo शाहरुख खान की बेटी सुहाना और पत्नी गौरी के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में सुहाना और गौरी शाहरुख को किस करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सुहाना-शाहरुख-गौरी खान
सुहाना-शाहरुख-गौरी खान

Advertisement

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ स्पेशल बॉन्डिग शेयर करते हैं. शाहरुख अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बेलैंस बनाकर चलते हैं. अक्सर शाहरुख की अपनी बेटी और पत्नी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इन दिनों भी उनकी एक फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है.

गौरी खान ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की. तस्वीर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में गौरी और सुहाना, शाहरुख को किस करती हुई नजर आ रही हैं. गौरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Most days he deserves it... ये फोटो दिवाली बैश की है. शाहरुख ने अपने घर पर दिवाली पार्टी सेलिब्रेट की थी. इस पार्टी में तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. उस समय भी उनकी पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी.

Advertisement

बता दें कि बेटी सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है.  हाल ही में एक इंटरव्य में एक सवाल के जवाब में शाहरुख के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बताया. उन्होंने कहा, "सुहाना अपने करियर को लेकर पूरी तरह से क्ल‍ियर है, वो एक्ट्रेस बनना चाहती है. अभी वो अपनी पढ़ाई कर रही है, इसके बाद वो एक्ट‍िंग कोर्स करेगी, जिसमें दो से तीन साल का समय लगेगा."

View this post on Instagram

Starts Your Day With This One Happy Diwali 😃

A post shared by Shah Rukh Khan (@imsrk_) on

View this post on Instagram

My three pet designs for 2019 @GkD 😍

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

View this post on Instagram

Merry Christmas ❤

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो 21 दिसंबर को शाहरुख की फिल्म जीरो रिलीज हुई. आनंद एल राय की फिल्म जीरो में बौने शख्स के रोल में नजर आए. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ अहम रोल में थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement