शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान स्टार किड्स पर नंबर वन पर बनी हुई हैं. उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने की चर्चा भी तेज है. इन्हीं खबरों के बीच उन्हें एक ऑडिशन स्टूडियो में देखा गया.
डेक्कन क्रॉन्किल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नहीं कहा जा सकता कि सुहाना ऑडिशन देने गई थीं या यह देखने गई थीं कि ऑडिशन होता कैसे है. पिछले कुछ दिनों से सुहाना सोशल प्लेटफॉर्म पर बहुत देखी जा रही हैं और उनके लुक को हमेशा पसंद किया जाता है. शुक्रवार को उन्हें हेलोइन पार्टी में देखा गया था, जहां वो वन पीस में बहुत ग्लैमरस लग रही थीं. यह पार्टी उनकी मम्मी गोरी खान ने दी थी.
स्विमिंग पूल में दिखा शाहरुख की बेटी का यह अंदाज, PHOTO वायरल
सुहाना आजकल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन फिलहाल छुट्टियों में भारत आई हुई हैं. शाहरुख पहले बोल चुके हैं कि सुहाना बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं और वो स्टेज पर बहुत अच्छा परफॉर्म करती हैं. बता दें कि सुहाना की एक्टिंग की तारीफ शबाना आजमी भी कर चुकी हैं.
सुहाना अपनी फ्रेंड्स अनन्या पांडे (चंकी पांडे की बेटी) और शनाया कपूर (संजय कपूर की बेटी) के साथ अक्सर घूमते हुए देखी जाती हैं. सुहाना की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता है. कभी-कभी उन्हें इसकी वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है. एक तस्वीर में उनकी क्लीवेज दिख रही थी, जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
Mommy गौरी की पार्टी में सुनहरा दिखा सुहाना का अंदाज
कुछ समय पहले वो स्विमसूट में नजर आई थीं. कुछ फैंस ने तस्वीर पर भद्दे कमेंट भी किए थे. जिसके बाद खुद शाहरुख ने गंदे कमेंट करने वालों को जवाब दिया था. बेटी को सपोर्ट करते हुए उन्होंने कहा, सुहाना की तस्वीर को सिर्फ इसलिए तूल दिया जा रहा है क्योंकि वह मेरी बेटी हैं. वो एक बच्ची हैं और उन्हें उसी नजर से देखना चाहिए. बता दें, इस घटना के बाद सुहाना ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी.