शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के डेब्यू को लेकर लंबे वक्त से चर्चा है. सुहाना की कई प्ले करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बार शाहरुख ने भी एक इंटरव्यू में ये साफ कर दिया था कि उनकी बेटी जल्द फिल्मों में काम करेगी लेकिन अभी ऐसा होना में वक्त है.
हालांकि सुहाना खान का डेब्यू कैसे होगा ये सवाल चर्चा में है, इसका जवाब सुहाना की एक तस्वीर से मिल गया है. दरअसल, सुहाना खान एक शॉर्ट फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में सुहाना की तस्वीर के साथ टाइटल लिखा है, The Grey Part Of Blue.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस शॉर्ट फिल्म को Theodore Gimeno डायरेक्ट कर रहे हैं. पोस्टर में सुहाना खान कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. सुहाना खान की इस फिल्म के ऑफ शूट तस्वीरें भी सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना के साथ नजर आ रहे लोग उनकी फिल्म की टीम का हिस्सा हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि सुहाना खान एक्टिंग डेब्यू से पहले डायरेक्शन में एक साल पहले ही डेब्यू कर चुकी हैं. बीते दिनों सुहाना का मैग्जीन के लिए कराया गया फोटोशूट काफी चर्चा में था. सुहाना बीते दिनों पापा शाहरुख और मां गौरी खान संग मालदीव वकेशन पर भी गई थीं. वकेशन की कई तस्वीरें शाहरुख और गौरी ने शेयर की थी.
View this post on Instagram
Last day at school. To adding new experiences and colours to your life ahead....