scorecardresearch
 

तो क्या शॉर्ट फिल्म करने जा रही हैं सुहाना खान? वायरल हो रही है तस्वीर

एक रिपोर्ट के अनुसार, सुहाना जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में दिखाई दे सकती हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की एक झलक देखने को मिली थी. अब नई तस्वीर में सुहाना को देखा जा सकता है

Advertisement
X
सुहाना खान
सुहाना खान

Advertisement

सुहाना खान बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में शुमार हैं. वे बॉलीवुड के लिए खुद को तैयार कर रही हैं. यूके में पढ़ाई करने वाली सुहाना ने हमेशा से ही थियेटर और फिल्मों को लेकर अपना रूझान दिखाया है. पिछले साल शाहरूख सुहाना की परफॉर्मेंस देखने के लिए उनके कॉलेज भी पहुंचे थे. सुहाना अपने कॉलेज में कई एक्टिविटिज़ में हिस्सा लेती हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सुहाना जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में दिखाई दे सकती हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की एक झलक देखने को मिली थी. अब नई तस्वीर में सुहाना को देखा जा सकता है. इस मोनोक्रॉम तस्वीर में सुहाना कार की फ्रंट सीट पर बैठी हुई देखी जा सकती हैं. सुहाना के फैन क्लब ने इस तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था - सुहाना की आने वाली शॉर्ट फिल्म का एक शॉट. ये एक बॉलीवुड फिल्म नहीं है. इस फिल्म को सुहाना के दोस्त स्कूल में बना रहे हैं.  कुछ समय पहले सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ कोलकाता में एक करीबी फैमिली फ्रेंड की वेडिंग अटेंड करने के लिए पहुंची थीं. सुहाना इस वेडिंग में एक साड़ी में पहुंची थी. इसके अलावा उन्होंने इस वेडिंग के लिए लहंगा भी पहना हुआ था.

Advertisement

View this post on Instagram

📹 | Still from her upcoming short film ...✨ P.S. - this is not a Bollywood film . This film made by her friend in her School 🙏

A post shared by Suhana Khan ⭐ (@suhanakhan143) on

गौरतलब है कि शाहरूख बता चुके हैं कि उनकी बेटी सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, जबकि बेटे आर्यन डायरेक्टर बनना चाहते है. लेकिन शाहरुख ने ये भी साफ़ किया था अभी उन्हें इसके लिए उन्हें  काफी तैयार होना होगा. शाहरूख ने ये भी कहा था कि सुहाना और उनके भाई आर्यन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे. पढ़ाई पूरी होने के बाद ही सुहाना और आर्यन बॉलीवुड में डेब्यू कर सकेंगे. हालांकि ये साफ है कि सुहाना बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही शॉर्ट फिल्म के सहारे अपने स्किल्स को बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगी.

Advertisement
Advertisement