शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई में ही हैं. सुहाना खान को बेली डांस का बहुत शौक है. वो काफी समय से बेली डांस सीख भी रही हैं. अब सुहाना खान की बेली डांस इंस्ट्रक्टर संजना ने उनकी Then and Now फोटो शेयर की है. फोटो में सुहाना और उनकी इंस्ट्रक्टर नजर आ रही हैं.
सुहाना खान ले रही बेली डांस की ऑनलाइन क्लासेज
इंस्ट्रक्टर ने सुहाना की फोटो शेयर करते हुए लिखा- दिसंबर 2019 #beforelockdown May 2020 #lockdown4 With @suhanakhan2 Level up #onlinebellydanceclass #artofbellydancewithsanjana.” फोटो लॉकडाउन से पहले और लॉकडाउन के बाद की है. सोशल मीडिया पर सुहाना खान की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि बेली डांस के अलावा सुहाना अपनी मां गौरी खान की टीचर भी बन चुकी हैं और उन्हें मेकअप ट्रिक्स सिखाती हुई भी नजर आईं. गौरी ने कुछ समय पहले सुहाना की एक तस्वीर भी शेयर की थी और इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था- लर्निंग, मेकअप टिप्स.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की शादी को 7 साल, शेयर की वेडिंग फोटो
कुब्रा सैत को मिली थी देश छोड़कर जाने की नसीहत, ट्रोलर को दिया मजेदार जवाब
मालूम हो कि सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट हैं. वे कुछ महीने पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं. हालांकि, कोरोना के खतरे के चलते वे वापस भारत लौट आई हैं. इंडिया आने के बाद वे अपनी डांसिंग स्किल्स पर काम कर रही हैं. वो बेली डांस की ऑनलाइन क्लासेज ले रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि बिग बॉस 13 में नजर आए मॉडल आसिम रियाज, सुहाना खान संग रोमांस करते नजर आ सकते हैं. माना जा रहा था कि ये दोनों करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में काम कर सकते हैं. हालांकि बाद में करण ने ट्विटर पर इन खबरों को खारिज कर दिया था. करण ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया था.