वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर "सुई धागा : मेड इन इंडिया" दर्शकों को खूब भा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. टिकट खिड़की पर पांच दिन में फिल्म ने 55 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. कमाई के लिहाज से ये फिल्म सुपरहिट है. मंगलवार को गांधी जयंती की छुट्टी का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सुई धागा को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म का कुल बजट करीब 25 करोड़ रुपया बताया जा रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 8.30 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़, रविवार को 16.05 करोड़, सोमवार को 7 करोड़ और मंगलवार को 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की. भारतीय बाजार में फिल्म ने अब तक 55.35 करोड़ की शानदार कमाई की है. सुई धागा के साथ ही रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म "पटाखा" बॉक्स ऑफिस पर बहुत पीछे छूट गई है. सुई धागा का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. वरुण और अनुष्का के अलावा रघुवीर यादव, नमित दास और गोविंद पांडे ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
#SuiDhaaga takes full benefit of national holiday on Day 5 and hits double digits... Crosses ₹ 55 cr... Day 6 [Wed] - a working day, coming after a big holiday - is crucial... Fri 8.30 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.05 cr, Mon 7 cr, Tue 11.75 cr. Total: ₹ 55.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2018
रुक नहीं रही स्त्री की कमाई
उधर, बॉक्स ऑफिस पर स्त्री लगातार बढ़िया कलेक्शन निकाल रही है. तरण आदश आदर्श ने पांचवे हफ्ते में स्त्री की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. बॉक्स ऑफिस पर पांचवे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म की कमाई 52 लाख, शनिवार को 88 लाख, रविवार को 1.51 करोड़, सोमवार को 61 लाख और मंगलवार को 1.24 करोड़ है. भारतीय बाजार में अब तक ये फिल्म 127.42 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
#Stree continues to prove all calculations and estimations wrong... Truly UNSTOPPABLE... [Week 5] Fri 52 lakhs, Sat 88 lakhs, Sun 1.51 cr, Mon 61 lakhs, Tue 1.24 cr. Total: ₹ 127.42 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2018
क्या अमेजन प्राइम पर है स्त्री
राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर "स्त्री" अभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे- अमेजन प्राइम पर उपलब्ध नहीं है.
स्त्री और सुई धागा में तीन दिलचस्प समानताएं
तरण आदर्श ने एक ट्वीट में बताया कि इस साल बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन करने वाली दो फिल्मों में किस तरह हैरान करने वाली समानताएं हैं. उन्होंने बताया कि दोनों फिल्में स्त्री और सुई धागा मध्य प्रदेश के चंदेरी में शूट हुई हैं. स्त्री में राजकुमार राव और सुई धागा में वरुण धवन एक टेलर की भूमिका में हैं. दोनों फिल्मों स्त्री और सुई धागा के शुरुआती अक्षर भी एक हैं.
सबसे मजेदार तथ्य यह भी है कि "स्त्री" बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने के मामले में साल की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. सुई धागा ने भी जिस तरह शुरुआती कमाई की है उससे जाहिर होता है कि टिकट खिड़की पर ये फिल्म लंबी रेस में है. सुई धागा में वरुण और अनुष्का के अलावा रघुवीर यादव, नमित दास और गोविंद पांडे ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी मौजी (वरुण धवन) और ममता (अनुष्का शर्मा) की है जो पति-पत्नी हैं और अपने माता-पिता के साथ छोटे शहर में रहते हैं. मौजी के दादा एक शिल्पकार हुआ करते थे. लेकिन फैक्ट्री बंद होने के बाद उनके पिता (रघुबीर यादव) को इस काम से घृणा हो गई. अब मौजी को एक सिलाई मशीन की दुकान में बॉय के रूप में रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे हालात बनाते हैं जिसकी वजह से ममता अपनी तरफ से मौजी को कोई बढ़िया काम करने की नसीहत देती हैं. मौजी को उसे बार-बार अपने मालिक के तानों को ना सहना पड़े. मौजी सिलाई मशीन के साथ कामकाज करने की तैयारी करता है. इस दौरान उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. अंततः बहुत सारे उतार-चढ़ाव के बाद एक रिजल्ट आता है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.