शरत कटारिया निर्देशित फिल्म 'सुई धागा' शुक्रवार (28 सितंबर) को रिलीज होने जा रही है. तकरीबन 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने की संभावनाएं हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड से 'U' सर्टिफिकेट मिला है यानि हर प्रकार का दर्शक वर्ग इस फिल्म को देख सकता है. उम्र की कोई पाबंदी नहीं होगी.
ये हैं तैमूर अली खान की नैनी, जानें कितनी मिलती है सैलरी?
जाहिर तौर पर यह फिल्म के लिए एक बड़ा फायदा है क्योंकि इससे बिकने वाली टिकटों की संख्या पर फर्क पड़ता है. यूट्यूब पर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका फिल्म का ट्रेलर यह बताता है कि फिल्म की कहानी कॉमेडी और इमोशन्स से लबरेज है. वरुण और अनुष्का दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
BB12: बिकिनी पहन पूल में उतरीं जसलीन, देखते रहे अनूप जलोटा
ट्रैड एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक फिल्म पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8 से 9 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. फिल्म की कास्ट के लेकर इसकी स्टोरीलाइन तक सभी चीजें फिल्म के समर्थन में हैं. फिल्म को यदि अनुमान के मुताबिक माउथ पब्लिसिटी मिली तो यह पहले ही वीकेंड तक 30-32 करोड़ के आसपास कमाई कर लेगी.
तनुश्री-नाना विवाद: बॉलीवुड चुप, पत्रकार का दावा- सच बोल रही हैं एक्ट्रेस, सेट पर थी मैं
इस फिल्म के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' भी रिलीज होगी. यह एक अलग जॉनर की फिल्म है लेकिन विशाल भारद्वाज की फिल्मों के लिए भी दर्शकों का रुझान काफी ज्यादा होता है. ऐसे में इस फिल्म से सुई धागा को कड़ी टक्टर मिल सकती है. पिछले हफ्ते रिलीज हुईं मनमर्जियां और बत्ती गुल मीटर चालू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थीं इसलिए वे फिल्में भी सुई धागा को टक्कर नहीं दे पाएंगी. वरुण और अनुष्का की साथ में सिल्वर स्क्रीन पर यह पहली एंट्री है.