वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' का नया गाना खटर-पटर रिलीज हो गया है. इस गाने को सिंगर पापोन ने गाया है. फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
नए गाने में ममता और मौजी के सफर की नई शुरुआत नजर आ रही है. दोनों अपनी नई कंपनी की शुरुआत करते हैं. वैसे फिल्म की कहानी को ट्रेलर में बखूबी बयां कर दिया गया था. ये कहानी है ममता और मौजी की, जो जिंदगी की ठोकर लगने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनते हैं. कड़ी मेहनत से नामुमकिन से लगने वाले सपनों को पूरा करते हैं.
अनुष्का शर्मा ने नए गाने को शेयर करते हुए लिखा, सुई सीधी खड़ी नाचे धागा!
सुई सीधी खड़ी नाचे धागा! Here’s our song #KhatarPatar. https://t.co/lEspIZJtch@Varun_dvn @yrf @SuiDhaagaFilm @paponmusic @varungrover @The_AnuMalik #SuiDhaagaMadeInIndia @Sharatkatariya #ManeeshSharma
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 8, 2018
वरुण धवन मौजी के किरदार में एक बार फिर देसी अंदाज में दिख रहे हैं. वरुण की अदाकारी किरदार को बेहतरीन बना रही है. वहीं अनुष्का पहली बार नॉन ग्लैमरस लुक में दिख रही हैं. यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म एक फ्रेश स्टोरी के साथ परदे पर आ रही है. स्टोरी भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी है. फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.