वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म सुई धागा का पहला लुक सामने आ गया है. वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. तस्वीर में अनुष्का और वरुण नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने साड़ी पहनी हुई है. वरुण ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- मौजी और ममता से मिलिए 28 सितंबर को.
EXCLUSIVE
मौजी और ममता से मिलिए २८ सितम्बर को| #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @SuiDhaagaFilm @AnushkaSharma #madeinindia pic.twitter.com/r5b10P7T06
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2018
फिल्म को शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं. साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.
अनुष्का ने जनवरी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो कढ़ाई करते नजर आ रही थीं. वरुण ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर सिलाई करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.
कतरन से बुनी कहानी
पैबंद लगा के है सुनानी
- सुई धागा@SuiDhaagaFilm | @yrf | #SuiDhaaga | @Varun_dvn pic.twitter.com/9YTCmiNMX8
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 29, 2018
हाथ-पैर का मेल गुरु,
सुई-धागे का खेल शुरू! #SuiDhaaga @SuiDhaagaFilm @yrf
2018 Gandhi Jayanti #madeinindia pic.twitter.com/ha7HmKNfN4
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) December 12, 2017
फिलहाल फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में हो रही है.फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होगी.पहली बार वरुण और अनुष्का साथ काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे थे.