सुजॉय घोष ने वर्ष 2003 में सफल फिल्म 'झंकार बीट्स' से अपने करियर की शुरुआत की. वह इस फिल्म के संगीत के दस साल पूरे होने पर खुश हैं. वह इतनी मजबूत पटकथा लाने के लिए फिल्म के सह-लेखकों में से एक प्रीतीश नंदी का शुक्रिया अदा करते हैं.
सुजॉय घोष ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ' 'झंकार बीट्स' और करियर ने आज 11 साल पूरे किए, प्रीतीश नंदी को शुक्रिया.' कम बजट की फिल्म 'झंकार बीट्स' में जूही चावला, संजय सूरी, राहुल बॉस, रिंकी खन्ना, रिया सेन और श्याम मुंशी हैं. उनके अभिनय और फिल्म सुनाने की कला ने इस फिल्म को देखने लायक बना दिया.
यह संगीतपूर्ण फिल्म दिग्गज संगीतकार राहुल देव बर्मन को समर्पित है. फिल्म में संगीत विशाल ददलानी और शेखर रावजियानी ने दिया. उन्होंने भी गुरुवार रात इस बारे में ट्वीट किया, 'कल 'झंकार बीट्स' की रिलीज की 11वीं बरसी है. सुजॉय, समय कैसे बीत जाता है. शुक्र है, हमारी वेबकूफियां नहीं बदलीं.'