सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म इस साल की अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है.
बुधवार को रिलीज हुई सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 37.3 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कम है. चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि अभी शनिवार की कमाई के आंकड़े सामने नहीं आए हैं ये महज अनुमान है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई की जमकर तारीफ की और लिखा कि फिल्म शनिवार को भी सारे रिकॉडर्स तोड़ने को तैयार है.
#Sultan continued its HISTORIC run on Sat, smashing records left, right and centre... Rewriting the rules of Hindi film biz... SENSATIONAL!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2016
इस साल रिलीज हुई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 85 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई थी. इसके अलावा साल 2016 की
अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में 'हाउसफुल 3' और 'एयरलिफ्ट' की कमाई की बात करें तो 'एयरलिफ्ट' की कुल कमाई 127.80 करोड़
रुपये रही और 'हाउसफुल 3' की 107.70 करोड़ रुपये रही. और इस तरह 'सुल्तान' महज तीन दिनों में ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों
की फेहरिस्त में 'फैन' को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गई है. इसके अलावा सुल्तान ने सलमान की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर भी रिकॉर्ड
दर्ज करवा चुकी है.
बता दें, ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है.