सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म की कमाई में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ी हुई है और लगातार पांचवे दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करती दिखी.
'सुल्तान' भारत की पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जो कि महज चार दिन में लगभग 150 करोड़ कलेक्शन कर चुकी है. इंडस्ट्री से जुड़े कुछ एक्सपर्ट इस फिल्म की कमाई 200 करोड़ की भी लगा रहे हैं.
अली अब्बास की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ पहुंच रही है. 'सुल्तान' की कमाई का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो यह फिल्म इस साल ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि 'सुल्तान' भारत की पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने महज 5 दिन के अंदर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है.
What's REMARKABLE is that #Sultan has crossed *lifetime biz* of several biggies in just 5 days... All set for ₹ 200 cr... WOW!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2016
बुधवार को रिलीज हुई सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन
किया था. दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 37.32 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 31.66 करोड़ रुपए
रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कम है. चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 37.10 करोड़ की बेहतरीन कमाई की. रविवार का पूरा
आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर ली है.
'सुल्तान' की पहले दिन की कमाई: 36.54 करोड़
'सुल्तान' की दूसरे दिन की कमाई: 37.32 करोड़
'सुल्तान' की तीसरे दिन की कमाई: 31.66 करोड़
'सुल्तान' की चौथे दिन की कमाई: 37.10 करोड़
'सुल्तान' की पांचवे दिन की कमाई: 39-40 करोड़ (अनुमानित)
पहला दिन ही हाथ लगा मुनाफे का सौदा
यह फिल्म 55 करोड़ में फिल्म तैयार हुई है. सलमान की इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए हैं. 80 करोड़ की इस फिल्म की
90 प्रतिशत लागत सैटेलाइट और विभिन्न राइट्स से रिलीज के पहले ही आ गई थी. पहले दिन से ही यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हो गई.
इस साल रिलीज हुई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
इस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 85 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई थी. इसके अलावा साल 2016 की
अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में 'हाउसफुल 3' और 'एयरलिफ्ट' की कमाई की बात करें तो 'एयरलिफ्ट' की कुल कमाई 127.80 करोड़
रुपये रही और 'हाउसफुल 3' की 107.70 करोड़ रुपये रही. और इस तरह 'सुल्तान' महज तीन दिनों में ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों
की फेहरिस्त में 'फैन' को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गई है. इसके अलावा सुल्तान ने सलमान की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर भी रिकॉर्ड
दर्ज करवा चुकी है.
बता दें, ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है. पहली बार अनुष्का और सलमान किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएं हैं.