सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुल्तान' जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आकंड़े छू रही है लग रहा है यह फिल्म बॉलीवुड की सभी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देगी. महज 12 दिन में 'सुल्तान' ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
रिलीज के 12 दिनों में 'सुल्तान' देशभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छूने वाली है. फिल्म ने अबतक देशभर में 267.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म 'सुल्तान' विदेशों में भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित हुई है. 'सुल्तान' ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज करवाया है. सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बनीं 'सुल्तान' ने महज 7 दिनों में ही देशभर में 200 करोड़ की कमाई कर ली थी. जिसके चलते सलमान की फिल्म 'किक', 'बजरंगी भाईजान', 'प्रेम रत्न धन पायो' के अलावा अब 'सुल्तान' भी 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. 'बजरंगी भाईजान' ने देशभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
Shattering box office records like a true SULTAN! pic.twitter.com/KndfI4zttE
— Yash Raj Films (@yrf) July 18, 2016
Now, that's called SULTAN ka power-packed punch. SULTAN Fastest 500cr Worldwide | Watch #SultanDobara pic.twitter.com/BAQyOSvs5d
— Yash Raj Films (@yrf) July 19, 2016