scorecardresearch
 

'सुल्तान' में सलमान ने कहा, शाहरुख का मजाक मता उड़ाओ, मुझे बहुत पसंद है

'सुल्तान' के नए डायलॉग प्रोमो में सलमान खान ने कहा, 'शाहरुख मुझे बहुत पसंद है.'

Advertisement
X

Advertisement

सलमान खान की करीबियां उनके दुश्मन से दोस्त बने शाहरुख से दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. ना सिर्फ रियल लाइफ में बल्कि रील लाइफ में भी सलमान खान शाहरुख के प्रति अपने जज्बातों का इजहार करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल हाल ही में सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सलमान खान पहलवान के किरदार में यह डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं, 'शाहरुख का मजा‍क मत उड़ाओ, मुझे वो बहुत पसंद है. वीडियो में सलमान का हरियाणवी लहजे में बोला गया यह डायलॉग बेहद शानदार हैं.' 15 सेकंड के इस डायलॉग प्रोमो में सलमान अखाड़े में खड़े नजर आ रहे हैं और तभी उनके कोच बोलते हैं, 'यहां पेहलवानी करने आया है या रोमांस, खुद को शाहरुख खान समझे है के?...' और‍ फिर जो सलमान खान जवाब में कहते हैं वो आप खुद ही इस वीडियो में देख लें...

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement