बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' का फर्स्ट पोस्टर सामने आ गया है. इस तस्वीर में सलमान कुश्ती के मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 'सुल्तान का पहला दाव' कैप्शन के साथ इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया. इतना ही नहीं, कुछ ही मिनटों में यह हैशटैग सुल्तान पोस्टर के साथ ट्रेंड भी करने लगा.
Sultan ka Pehla Daav #SultanPoster @SultanTheMovie pic.twitter.com/1TnezgKXor
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 11, 2016
बता दें कि अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. यह फिल्म पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है.
इस बार ईद पर बॉलीवुड के दो बड़े सितारे शाहरुख खान की 'रईस' और उनके दोस्त सलमान खान की 'सुल्तान' के एक साथ रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर घमासान होने के आसार हैं. लेकिन अब शाहरुख ने दोनों फिल्मों की रिलीज को आगे-पीछे करने का सुझाव दिया है ताकि दोनों फिल्में एक-दूसरे के बिजनेस को नुकसान नहीं पहुंचाए.