सलमान खान को उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सुल्तान' के लिए फैन्स और क्रिटिक्स की खूब सराहना मिल रही है. सलमान की इस एक्शन पैक, रोमांटिक और इमोशन से भरपूर फिल्म की दिल खोलकर तरीफ ना सिर्फ उनके फैन्स कर रहे हैं बल्कि अब सलमान की कथित गर्लफ्रेंड ने भी 'सुल्तान' को 5 स्टार दिए हैं.
हाल ही में सलमान संग 'सुल्तान' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नजर आईं रोमानियन ब्यूटी यूलिया वंतूर ने इंस्टाग्राम पर 'सुल्तान' को लेकर अपनी
प्रतिक्रिया जाहिर की.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'शानदार फिल्म #performance #sultan #loveit #emotions
#lovestory #action #humor #motivational #lifestory #wrestling #champion #fightforlove *****.'
यही नहीं यूलिया
को इस फिल्म का कितनी बेसब्री से इंतजार था इसका अंदाज आप यूलिया द्वारा 'सुल्तान' को लेकर शेयर की गई तस्वीरों से लगा सकते हैं.
चाहे सलमान और यूलिया ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साध रखी है लेकिन दोनों
साथ में पार्टी और आउटिंग करते नजर आ ही जाते हैं. यहां तक 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग पर भी यूलिया सलमान संग ही मुंबई के यशराज स्टूडियो पहुंची.