सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने महज 3 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के तीन दिनों में 105.34 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवा ली है.
फिल्म ट्रेड एक्सप्ट्र्स की ओर से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि 'सुल्तान' अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ कमा लेगी. लेकिन 'सुल्तान' के लिए दर्शकों के प्यार ने इस फिल्म की कमाई को महज 3 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब के आंकड़े तक पहुंचा दिया. बॉक्स ऑफिस पर 'सुल्तान' की कमाई बुधवार को 36.54 करोड़, गुरुवार को 37.30 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 31.50 करोड़ रुपये रही. इस तरह फिल्म की देशभर में कुल कमाई का आंकड़ा 105.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
यही नहीं 105.34 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाकर इस फिल्म ने एक
और नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. 'सुल्तान' सलमान की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ऑपनर फिल्म बन चुकी है. क्योंकि सलमान की
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने रिलीज के तीन दिनों में 101.47 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई थी, 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज के पहले तीन दिन की
कमाई 102.60 करोड़ रही थी, इस तरह से 'सुल्तान' 105.34 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान की सबसे बड़ा ऑपनर फिल्म बन चुकी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने
यह जानकारी ट्वीटर पर शेयर की है.
And #Sultan hits a CENTURY... Also crosses *first 3 days* biz of #BajrangiBhaijaan, which is Salman's BIGGEST OPENER... INCREDIBLE!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2016
#Sultan Wed 36.54 cr, Thu 37.30 cr, Fri 31.50 cr. Total: ₹ 105.34 cr. India biz... Will continue its WINNING STREAK on Sat + Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2016
Salman Khan's BIGGEST OPENERS...#Sultan 105.34 cr [Wed+Thu+Fri]#BajrangiBhaijaan 102.60 cr [Fri+Sat +Sun]#PRDP 101.47 cr [Thu+Fri+Sat]
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2016