सलमान खान को बॉक्स सुनामी कहना गलत नहीं होगा. उन्होंने सुल्तान फिल्म के साथ इस बात को साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार करवाना उन्हें आता है.
उन्होंने भारत में अपने पहले वीकेंड पर 180.36 करोड़ रु. का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, जबकि ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 252.5 करोड़ रुपये का है. इसी तरह इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 92 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा है. इस तरह फिल्म कुल ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 344.5 करोड़ रु. का हो गया है.
आइए सुल्तान से जुड़े घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर बनाए गए 20 रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैंः
01. किसी भी फिल्म के लिए सर्वाधिक एडवांस बुकिंग.
02. किसी भी फिल्म का प्री-ईद सर्वाधिक ओपनिंग डे कलेक्शन.
03. किसी भी फिल्म का तीन दिन सर्वाधिक वीकेंड कलेक्शन (सिर्फ हिंदी वर्जन).
04. सबसे ज्यादा दिन तक 30 करोड़ रु. कमाए (लगातार पांच दिन तक).
05. सबसे ज्यादा दिन तक किसी फिल्म की कमाई का आंकड़ा 35 करोड़ रु. (चार दिन) से ऊपर रहा है.
06. सबसे तेज रफ्तार से 150 करोड़ रु. नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (पांच दिन).
07. सबसे तेज रफ्तार से 175 करोड़ रु. नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (पांच दिन).
08. ऑल टाइम सर्वाधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (180.36 करोड़ रु. नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और 253 करोड़ रु. ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन).
09. ईद पर रिलीज हुई किसी भी फिल्म का सर्वाधिक वीकेंड कलेक्शन.
10. यशराज की किसी भी फिल्म का ओपनिंग वीकेंड का सर्वाधिक कलेक्शन.
11. सलमान खान की किसी भी फिल्म का आज तक का सर्वाधिक वीकेंड कलेक्शन.
12. ओपनिंग वीकेंड में दुनिया भर में 345 करोड़ रु. का आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म.
13. अमेरिका और कनाडा में सर्वाधिक नॉन हॉलिडे ओपनिंग कलेक्शन.
14. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सर्वाधिक ओपनिंग वीकेंड.
15. यूके और आयरलैंड में पहले दिन सर्वाधिक कमाई.
16. यूके और आयरलैंड में पहले वीकेंड पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म.
17. यूएई-जीसीसी में किसी भी हॉलीवुड और भारतीय फिल्म की सर्वाधिक एडवांस बुकिंग .
18. यूएई-जीसीसी में सबसे तेज रफ्तार से 50 लाख डॉलर का आंकड़ा छूना (पांच दिन).
19. पाकिस्तान में सिर्फ तीन दिन में 10 लाख डॉलर कमाने वाली एकमात्र फिल्म.
20. पाकिस्तान में किसी भी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग.