मेगास्टार सलमान खान ने पेरिस में उनकी फिल्म 'सुल्तान' की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता रणवीर सिंह के डांस करने पर नाराजगी जताई है. सलमान ने कहा कि रणवीर फिल्म नहीं देख रहे थे, बल्कि लोगों को अपना डांस दिखाकर फिल्म से उनका ध्यान भटका रहे थे.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने रणवीर का वीडियो देखा है, सलमान ने कहा, 'मैंने देखा और मैं उनके सिर पर कुर्सी उठाकर मारने वाला हूं. फिल्म देखो.. डांस कर फिल्म देख रहे दर्शकों का ध्यान मत भटकाओ.'
सलमान ने कहा, 'वीडियो देखने के बाद मेरी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह थी, 'ये क्या हो रहा है.' वह 'सुल्तान' नहीं देख रहे, बल्कि लोगों को अपना डांस दिखाकर आकर्षित कर रहे हैं. हमें इसके लिए पैसे लेने चाहिए.'
[VIDEO] Our baby has got all the moves! 💃🏻 #RanveerWatchesSultan pic.twitter.com/ajiT1BOZdN
— RanveeriansWorldwide (@RanveeriansFC) July 11, 2016
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि फ्रांस की राजधानी के सिनेमाघर में दिखाई जा रही 'सुल्तान' फिल्म को रणवीर देख रहे हैं, जिसमें अन्य दर्शक भी हैं. इस बीच, अभिनेता स्क्रीन के सामने डांस शुरू कर देते हैं. रणवीर का यह वीडियो वायरल हो गया है.