सलमान खान के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भाईजान की बजरंगी भाईजान अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि उनकी अगली फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.
यशराज फिल्म्स की बड़ी पेशकश सुल्तान का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में है. टीजर में सुल्तान की पंच लाइन लिखी आती हैख, 'कुश्ती खेल नहीं, यह अपने आपसे लड़ाई है.' टीजर के पीछे से आ रही आवाज से तो यही लगता है कि फिल्म हरियाणा आधारित होगी.
सलमान खान फिल्म में सुल्तान बने हैं . फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. टीजर से इशारा मिल गया है कि यह फिल्म कुश्ती पर आधारित है, लेकिन कोई सामान्य फिल्म नहीं होने वाली है. हालांकि अभी तक फिल्म की हीरोइन को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हो सका है.
देखें, 'सुल्तान' का टीजर वीडियो-