scorecardresearch
 

'इंडियाना जोंस' जैसी होगी तिग्मांशु की 'सुलताना डाकू'

‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्म बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म ‘सुलताना डाकू’ हॉलीवुड फिल्म ‘इंडियाना जोंस’ के जैसी होगी.

Advertisement
X
Tigmanshu Dhulia
Tigmanshu Dhulia

‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्म बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म ‘सुलताना डाकू’ हॉलीवुड फिल्म ‘इंडियाना जोंस’ के जैसी होगी.

Advertisement

तिग्मांशु ने कहा कि उनकी यह फिल्म बच्चों के लिए है और यह डॉ. हेनरी इंडियाना जोंस के साहस पर आधारित अमेरिकी पॉपुलर एंटरटेनमेंट फ्रैंचाइजी को भारतीय जवाब होगा.

उन्होंने दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ‘सुलताना डाकू' की पटकथा जल्द ही पूरी होने वाली है. यह बच्चों के लिए एक्शन और एडवेंचर से भरी फिल्म होगी. यह बहुत कुछ रॉबिनहुड की तरह होगी.

Advertisement
Advertisement