‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्म बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया ने कहा है कि उनकी अगली फिल्म ‘सुलताना डाकू’ हॉलीवुड फिल्म ‘इंडियाना जोंस’ के जैसी होगी.
तिग्मांशु ने कहा कि उनकी यह फिल्म बच्चों के लिए है और यह डॉ. हेनरी इंडियाना जोंस के साहस पर आधारित अमेरिकी पॉपुलर एंटरटेनमेंट फ्रैंचाइजी को भारतीय जवाब होगा.
उन्होंने दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ‘सुलताना डाकू' की पटकथा जल्द ही पूरी होने वाली है. यह बच्चों के लिए एक्शन और एडवेंचर से भरी फिल्म होगी. यह बहुत कुछ रॉबिनहुड की तरह होगी.