scorecardresearch
 

'सुल्तान' का नया गाना '440 वोल्ट' रिलीज, देखें वीडियो

सलमान खान की मूवी 'सुल्तान' का नया गाना '440 वोल्ट' रिलीज, देखें सलमान खान का धमाकेदार डांस.

Advertisement
X

Advertisement

सलमान खान की मूवी 'सुल्तान' का नया गाना '440 वोल्ट' रिलीज हो गया है. इस गाने में आपको सलमान का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा. इस गाने में सलमान-अनुष्का की ड्रेस हमें अमिताभ की 1981 की फिल्म 'याराना' की याद दिलाती है. सलमान-अनुष्का ने अमिताभ की तरह लाईट-बल्ब जंपर पहने हैं.

इस फन सॉन्ग को मीका ने अपनी आवाज दी है. मीका अपने मस्ती भरी आवाज के लिए जाने जाते हैं. उनपर यह गाना पूरी तरह सूट भी कर रहा है. इसके पहले मीका ने 2014 में सलमान के लिए 'किक' मूवी का गाना 'जुम्मे की रात' गाया था, जो कि बहुत हिट हुआ था. इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. विशाल-शेखर ने पहली बार भाई जान के लिए गाना कंपोज किया है. सोशल मीडिया की बात करें तो बजरंगी भाईजान के इतने फैंस हैं कि यह गाना ट्विटर पर '#440Volt' के नाम से ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान-अनुष्का रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान-अनुष्का के अलावा रणदीप हुड्डा और अमित साध भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर 6 जुलाई को रिलीज होगी.

देखें गाने का वीडियो:

Advertisement
Advertisement