पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर उनकी बीवी का रोल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. इस चर्चा की वजह
है एक्टर सम्राट मुखर्जी के साथ उनकी शादी की अफवाह. बता दें कि सम्राट बॉलीवुड और बांग्ला फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
इस खबर को लेकर सुमोना के तमाम फैन्स हैरान हैं लेकिन सच्चाई का खुलासा खुद सुमोना ने किया दुबई के रेडियो स्टेशन 'जोश 978 यूएई' के रेडियो जॉकीज के सामने.
अपनी शादी की अफवाह को सुमोना ने गलत बताया है. आरजे जग्गू और तराना ने सुमोना से हंसी मजाक करते हुए पूछा कि सम्राट मुखर्जी के साथ उनके रिश्ते की क्या सच्चाई है, और क्या वो उनसे उम्र में काफी बड़े हैं. इस पर सुमोना ने बताया कि सम्राट उनके फैमिली फ्रेंड हैं, लेकिन उन दोनों में शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई है और न ही आने वाले समय में फिलहाल ऐसा कोई सीन है.
— Sumona Chakravarti (@sumona24) March 9, 2016
सुमोना ने बताया था कि सम्राट एक साल पहले भी किसी के साथ शादी की अफवाह को लेकर चर्चा में थे. सुमोना इन अफवाहों पर खुद हंसती हैं और बताती हैं कि उनकी तो सम्राट से मुलाकात साल में सिर्फ एक बार दुर्गा पूजा पर होती है.