जानी-मानी भारतीय पार्श्वगायिका सुनिधि चौहान और गायक कुणाल गांजावाला आगामी शुक्रवार को पहली बार बांग्लादेश में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. 'लाइव म्यूजिक धमाका बाई सुनिधि एंड कुणाल' नामक इस कार्यक्रम का आयोजन इवेंट इनकॉरपोरेट द्वारा किया जा रहा है.
बॉलीवुड को धूम मचाले, सजना वे सजना, कैसी पहेली जिंदगानी, सजनाजी वारी वारी, बीड़ी जलइले, ले चले जैसे कई बेहतरीन गाने दे चुकीं सुनिधि ने राष्ट्रीय स्तर की गायन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पहले कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था. टेलीविजन शो मेरी आवाज सुनो में उन्हें गाते हुए सुनकर खुद स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उन्हें संगीत के प्रशिक्षण का प्रस्ताव भेजा था.
भीगे होंठ तेरे, दिल ना दिया, दुपट्टा तेरा नव रंग दा, माशा-अल्लाह और सलाम नमस्ते जैसे गीतों को अपनी आवाज दे चुकेकुणाल ने कन्नड़ फिल्मों के गाने भी गाए हैं.
भारतीय कलाकारों का ढाका में स्वागत होता रहा है. पंरपरा और भाषा के कारण इसमें से पश्चिम बंगाल से कलाकार आते हैं.