scorecardresearch
 

पांच महीने से प्रेग्नेंट हैं सुनिधि चौहान, पापा ने किया कन्फर्म

जल्द मां बनने वाली हैं सुनिधि चौहान, पापा ने कहा हेल्थ की वजह से बाहर आना-जाना कर दिया है बंद...

Advertisement
X
Sunidhi Chauhan with husband
Sunidhi Chauhan with husband

Advertisement

2012 में हितेश सोनिक से शादी के बंधन में बंधी सुनिधि चौहान जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं. एक रिपोर्ट की मानें, तो सुनिधि चौहान प्रेग्नेंट हैं. उन्हें पांचवां महीना चल रहा है. इस बारे में उन्होंने ज्यादा लोगों को नहीं बताया है. सिर्फ परिवार औऱ उनके दोस्तों को ही इस बारे में जानकारी है. अब उन्होंने बाहर आना-जाना भी छोड़ दिया है.

सही भी है...बाहर निकलने से पैपराजी की नजरों से उनका बचना जो मुश्किल हो जाएगा. लगता है करीना और सोहा की तरह सुनिधि को अपना बेबी बंप दिखाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह घर बैठकर उस नन्हे मेहमान के आने की तैयारी कर रही हैं. खबर है कि इन दिनों सुनिधि खासतौर पर बच्चे के स्वागत के लिए घर सजा रही हैं.

रिपोर्ट की मानें, तो सुनिधि के पापा ने इस खबर को कन्फर्म किया है. उनका कहना है कि सुनिधि बहुत जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह अपने बच्चे को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और उसी की तैयारियों में जुटी हैं. सुनिधि बहुत मेहनती रही है. मुझे उस पर गर्व है. अब मैं नाना बनने की तैयारी कर रहा हूं.सुनिधि के पापा की मानें, तो वह घर से ही अपने पुराने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रही हैं. उनकी हेल्थ को ध्य़ान में रखते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है.

Advertisement

सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की छोटी सी उम्र में की थी. उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. हालांकि उनके हुनर को पहचाना टीवी एंकर तब्बसुम ने. उन्होंने सुनिधि के माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा. इसके बाद सुनिधि को मौका मिला दूरदर्शन के रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो में हिस्सा लेने का. सुनिधि इस शो में विनर रही थीं.

सुनिधि ने 'शीला की जवानी',  'इश्क सूफियाना', 'बीड़ी जलाइ ले', 'देसी गर्ल', 'कमली', 'भागे रे मन' जैसे मशहूर गाने गाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement