सिंगर सुनिधि चौहान ने इस साल 1 जनवरी को अपने बेटे को जन्म दिया था. अभी तक उनके बेटे की की भी तस्वीर सामने नहीं आई थी, लेकिन रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर की. फोटो में उन्होंने अपने बेटे को अपने हाथ में उठा रखा है.
प्रेग्नेंसी के दौरान भी सुनिधि काफी एक्टिव थीं. उस समय उन्होंने अमेजन प्राइम रिएलिटी शो- द रीमिक्स को जज किया था. वो शो बहुत हिट हुआ था.
सुनिधि चौहान बनीं मम्मी, 1 जनवरी को दिया बेटे को जन्म
मां बनने के अनुभव के बारे में एक बार सुनिधि ने कहा था- शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. ये मैं पहली बार अनुभव कर रही हूं. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं. ये दुनिया की सबसे जादुई चीज है.
16 साल की उम्र में 'मस्त' गाया था सुनिधि ने
सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की छोटी सी उम्र में की थी. उन्होंने कई सिंगिंग रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. हालांकि उनके हुनर को पहचाना टीवी एंकर तब्बसुम ने. उन्होंने सुनिधि के माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा. इसके बाद सुनिधि को मौका मिला दूरदर्शन के रियलिटी शो मेरी आवाज सुनो में हिस्सा लेने का. सुनिधि इस शो में विनर रही थीं.
सुनिधि ने 'शीला की जवानी', 'इश्क सूफियाना', 'बीड़ी जलाइ ले', 'देसी गर्ल', 'कमली', 'भागे रे मन' जैसे मशहूर गाने गाए हैं.